इंदौर, जून 11 -- सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी की हत्या की बात कबूल कर ली है। अब इस मामले में राजा के दोस्तों ने बड़ा खुलासा किया है। राजा के दोस्तों ने बताया कि दोनों ने सुहागरात नहीं मनाई थी, क्योंकि सोनम ने कहा था कि सुहागरात बाद में मनाएंगे। सोनम ने राजा से कहा था कि मैंने मन्नत मांगी है, इसलिए हम पहले दर्शन करने जाएंगे और उसके बाद अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। दोस्तों की बताई इस बात का राजा के भाई सचिन ने खुलासा किया है।क्या बहाना करती थी सोनम शादी के बाद राजा और सोनम एक दूसरे के साथ ज्यादा करीब नहीं आए थे। इस मामले पर राजा के दोस्तों ने खुलासा करते हुए कहा कि सोनम राजा से कहती थी कि उसने मन्नत मांगी है कि मंदिर में दर्शन करने के बाद ही नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। सोनम बहाना देती थी कि हम दोनों मांगलिक हैं, इसलिए मैंने मन्नत मांगी ...