बुलंदशहर, सितम्बर 9 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डोमला हसनगढ़ यूपी पुलिस के सिपाही ने बिजनौर में ड्यूटी के दौरान जहरीला पदार्थ खा लिया। मेरठ के एक अस्पताल में सिपाही की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के पीछे परिजनों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को पैतृक गांव में गमगीन माहौल में परिजनों ने सिपाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सुसाइट नोट लिखने के बाद सिपाही ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया। थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के ग्राम डोमला हसनगढ़ निवासी अमित कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र रिशिपाल सिंह वर्ष 2021 में सिपाही भर्ती हुआ था। वर्तमान समय में अमित कुमार की ड्यूटी जनपद बिजनौर में पुलिस लाइन में चल रही थी। बताया जा रहा है कि सिपाही अमित कुमार ने बिजनौर पुलिस लाइन में ड्यूटी पर तैनात 1 सितंबर को सुसाइड नोट ल...