नई दिल्ली, अगस्त 22 -- हिंदी सिनेमा एक्टर मुकेश खन्ना ने कहा कि नया शक्तिमान ढूंढने के लिए उनका बस चले तो वो देशभर में ऑडिशन करवा दें। इस दौरान मुकेश खन्ना ने नेपोटिज्म के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म में कोई बुराई नहीं है, लेकिन नेपोटिज्म का रूप बदल गया है। उन्होंने कहा कि वो नेपोटिज्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वो इस बात के खिलाफ हैं इस चक्कर में दूसरों को रोका जाता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि लोग उनसे कहते हैं कि ऐसे मत बोलिए वरना आपका हाल भी सुशांत सिंह राजपूत जैसा हो जाएगा। मुकेश बोले नेपोटिज्म गलत नहीं रिपब्लिक भारत से खास बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना से कहा गया कि एक तरफ वो नए लोगों को मौका देना चाहते हैं। वहीं, आज के दौर में नेपोटिज्म काबिज है तो आप इस सिस्टम को कैसे देखते हैं? मुकेश ने इस सवाल के जवाब में कहा, "धृतर...