पटना, मई 16 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा दौरे को लेकर हुए हंगामे पर बिहार कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने आरोप लगाया कि 'सुपर सीएम' के इशारे पर दरभंगा में राहुल गांधी की सभा रोकी गयी है। प्रशासन शुरू में सहयोग कर रहा था, लेकिन बाद में अचानक अड़ंगा लगाने लगा। लेकिन छात्रों की मांग सुनने में हमारे नेता राहुल गांधी पीछे नहीं हटेंगे। सदाकत आश्रम में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने ये बात कही। अल्लावारू ने आरोप लगाया कि डॉ आंबेडकर कल्याण हॉस्टल में कार्यक्रम की अनुमति मिल गई थी। लेकिन उसी दिन बीजेपी मंत्रियों, नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद वहां कार्यक्रम करने की परमिशन देने से मना कर दिया गया। उन्होने कहा कि जो कुछ गुरूवार को ह...