नई दिल्ली, फरवरी 11 -- मलेशिया में एक भारतीय मूल की महिला को लोग 'सुपर यात्री' कह रहे हैं। इसकी वजह है कि एक मां जिस तरह से घर और दफ्तर के बीच संतुलन बना रही है, उसे देखकर लोग हैरान हैं। वह हफ्ते में 5 दिन फ्लाइट पकड़कर ऑफिस जाती है। इसके लिए सुबह 4 बजे उठ जाती है और तैयार होकर काम के लिए निकलती है। यह भी पढ़ें- मम्मी का ऐसा खौफ...टाइगर के सामने दुहाई देने लगा बच्चा, VIDEO यह भी पढ़ें- VIDEO: बारात आगे निकल गई, दूल्हा पीछे ट्रैफिक में फंस गया; वायरल हुई वीडियो इनका नाम रशेल कौर है जो एयर एशिया के फाइनेंस ऑपरेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कौर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह बताती हैं कि मलेशिया से फ्लाइट पकड़कर सिंगापुर जाती हैं और काम व परिवार को लेकर कैसे संतुलन बनाती हैं। उन्होंन...