सतना, सितम्बर 14 -- मध्य प्रदेश में मैहर जिले की बेटी वर्षा पटेल ने डीएसपी बनकर सफलता की नई इबारत लिखते हुए औरों के लिए भी बड़ी मिसाल पेश की है। कल्पना कीजिए एक ऐसी मां की, जिसके सिजेरियन डिलीवरी के टांके अभी ठीक से भरे भी नहीं हैं और वह अपनी 26 दिन की मासूम बेटी को गोद में लेकर प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा के इंटरव्यू के लिए पहुंचती है। यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि वर्षा पटेल की हकीकत है। मैहर जिले के भरेवा गांव की बेटी वर्षा पटेल ने जीवन के कठिन संघर्षों, जिम्मेदारियों और मातृत्व की चुनौतियों के बीच वह कर दिखाया जिसकी कल्पना भी मुश्किल लगती है। वर्षा ने अपनी 26 दिन की नवजात बेटी को गोद में लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC-2024) परीक्षा का इंटरव्यू दिया। इसमें वह न केवल सफल रहीं, बल्कि डीएसपी पद पर चयनित होकर महिला वर...