भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर गैर संचारी रोग विभाग द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओपीडी में इलाज को आये मरीजों व उनके तीमारदारों को बताया गया कि डिप्रेशन, चिंता, तनाव, घबराहट ऐसे प्रमुख लक्षण हैं, जिनको अगर नियंत्रित नहीं किया जाता है तो आगे चलकर व्यक्ति ओसीडी का शिकार होगा और आत्महत्या जैसे ख्याल उसके मन में आ सकते हैं। इस मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह मनोरोग चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार मनस्वी ने कहा कि अगर कोई आपका अपना चिंतित, गुमसुम रहता हो और अकेले में अक्सर रहता है तो जरा सतर्क हो जाएं। उसे बात करें और उसकी परेशानी या चिंता को सुने और उसे समझने का प्रयास करें और उसके साथ और अपना समय दें। आपका साथ व मनोरोग चिकि...