गुरुग्राम, फरवरी 26 -- सोशल मीडिया पर आजकल एक पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। उस पोस्ट में दावा किया गया है कि गुरुग्राम की स्टार्टअप कंपनी ने कर्मचारी को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया क्योंकि वह बार-बार सुट्टा ब्रेक लेता था। पोस्ट में बताया गया कि कर्मचारी को उस कंपनी में काम करते हुए सिर्फ 20 दिन ही हुए थे। रेडिट पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया है, जो उसी कर्मचारी का बताया जा रहा है। उसने अपनी पोस्ट में यह बात डिटेल से बताई है कि आखिर उसे कंपनी से क्यों निकाला गया और कंपनी को उससे और क्या समस्या थी।सुट्टा ब्रेक और एटिड्यूड से दिक्कत रेडिट पर अपना अनुभव साझा करते हुए एंप्लॉई ने लिखा कि मैंने गुरुग्राम में एक स्टार्टअप को ज्वाइन किया और तीसरे दिन मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ नहीं हूं। उन्हें मेरे व्यवहार से समस्या है औ...