गिरडीह, जून 17 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झामुमो नेताओं ने सोमवार को करिहारी पहाड़ी की तलहटी में स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पंचायत सचिव सुखलाल महतो की आत्महत्या प्रकरण मामले की निष्पक्ष जांच करने एवं जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध न्यायोचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं सरकार के दिशा-निर्देश पर गिरिडीह जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा दिवंगत सुखलाल महतो के परिजनों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ हुई सकारात्मक वार्ता पर झामुमो ने जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है। वहीं ऐसी दुखद घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए झामुमो नेताओं ने सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देने की अपील की है। प्रेस वार्...