नई दिल्ली, जून 25 -- भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन बॉलिंग और फील्डिंग में खराब प्रदर्शन के चलते टीम को पहले मैच में हार मिली। भारत के पास जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था लेकिन तीन विभागों में टीम निरंतर अच्छा नहीं कर सकी। भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भी टीम की इस हार से नाखुश हैं और खिलाड़ियों को अब सीरीज को गंभीरत से लेने का सुझाव दिया है। भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''अगले कुछ दिन आराम कर सकते हो, लेकिन अब सीरियस प्रैक्टिस की जरूरत है। वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन को छोड़ा। आप भारत के लिए यहां खेलने आए हो। इसलिए ऐसी तैयारी करो, जिससे आप सबसे बेहतर प्रदर्शन कर पाओ।'' उन्होंने...