अल्मोड़ा, अगस्त 13 -- एसएसजे विवि की ओर से बुधवार को पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर हुई गोष्ठी में विश्वविद्यालय की चुनौतियों व उपलब्धियों पर चर्चा की गई। कहा कि सीमित संसाधनों के बाद भी विवि बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। गोष्ठी में विवि की पांच साल की उपलब्धियां गिनाई गई। कहा कि विवि ने देश विदेश के 14 संस्थानों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए हैं। 40 से अधिक पाठ्यक्रमों के संचालन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। विवि के पूर्व कुलपति प्रो. जेएस बिष्ट ने स्थापना के समय की समस्याओं और चुनौतियों के बारे में बताया। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने कहा कि विवि की नींव को मजबूत बनाने में संविदा शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों का काफी योगदान है। कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि स्थापना से लेकर अब तक हमने चुनौतियों का स...