अल्मोड़ा, मई 9 -- पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सीमा के हालातों को देखते हुए जवानों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखने और गलत खबर प्रचारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। एसएसपी ने वर्तमान हालात को देाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस टीमें शत प्रतिशत सत्यापनों की जांच करें। आपराधिक व संदिग्ध प्रवत्ति के लोगों पर नजर बनाए रखने के साथ एनसीसी व ग्राम प्रहरियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। कहा कि पर्यटन सीजन चल रहा है। कई राज्यों से लोग यहां पहुंचेंगे। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने नशा तस्करी रोकने, यातायात व्यवस्था को पुख्ता करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोक...