चम्पावत, अक्टूबर 5 -- जिले के सीमांत तामली में चल रहे दशहरा महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। देर रात तक चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। महोत्सव में शनिवार की सांस्कृतिक संध्या रामनगर नैनीताल से आए लोक कलाकारों के नाम रही। महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्कूली बच्चों की खेलकूद और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इस मौके पर दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, ग्राम प्रधान कुसुम जोशी, पूर्व प्रधान महा सिंह, प्रहलाद सिंह, अमर सिंह, मनोज पांडेय, सतीश पांडेय, राजेश पांडेय, भुवन चंद्र जोशी, बाला दत्त, एनडी जोशी, गोपाल दत्त, सूरज सिंह, रमेश जोशी, प्रकाश चंद्र, मदन सिंह, गणेश ज...