पूर्णिया, नवम्बर 9 -- डगरुआ/बायसी, एक संवाददाता। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बायसी विधानसभा क्षेत्र के बेलगच्छी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल की जनता सिर्फ वोट डालने वाली मशीन बनकर रह गई है। आप लोग कब तक अपना शोषण सहेंगे? आप शहरी बनिए और अपने हक के लिए लड़ना सीखिए। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बिहार की सरकार बदल दो। क्या सरकार बदलने से सीमांचल की तकदीर बदल जाएगी? पिछले 20 वर्षों से एक ही व्यक्ति को बार-बार वोट देने से जब यहां कुछ नहीं बदला तो आप किस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मौके पर एआईएमआईएम बायसी विधानसभा उम्मीदवार गुलाम सरवर, मुखिया जिला संघ अध्यक्ष शमशाद आलम, वफ़ा सरवर आदि मौजूद थे। - -चुनाव हक की लड़ाई: इमरान प्रतापगढ़ी : -- बायसी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बी...