देहरादून, जनवरी 6 -- उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी केस को लेकर प्रदेशभर में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। दरअसल, मामले में जब से वीआईपी की बात सामने आई है, सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर हैं और उस वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सरकार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने से कोई परहेज नहीं है। जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराई जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच में सभी तथ्य साफ हो चुके हैं जिसके आधार पर दोषियों को सजा भी हो चुकी है। बंसल ने यह बातें भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। बंसल ने इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने विपक्ष पर अंकिता मामले में गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,कां...