अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने रविवार को प्रेस वार्ता की। कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है। पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जनता के मतों से होना चाहिए। इससे खरीद फरोख्त और भ्रष्टाचार में अंकुश लगेगा। कहा कि प्रदेश में शराब और खनन माफिया का बोलबाला चल रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने में असमर्थ है। भाजपा सरकार एक तरफ नशा मुक्त उत्तराखंड का नारा दे रही है, दूसरी तरफ गांव गांव शराब के ठेके खुलवा रही है। कहा कि विकास के नाम पर विनाश हो रहा है। बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है, प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट मची है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सोच को बढ़ावा देकर ही समस्याओं का निराकरण ...