सीतामढ़ी, अगस्त 11 -- सीतामढ़ी। जिला भाजपा की ओर से रविवार को जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि 8 अगस्त को पुनौरा धाम में माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया, जो जिला समेत पूरे राज्य व देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह का आभार जताते हुए कहा कि यह दिन सीतामढ़ी के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। विधायक गायत्री देवी ने कार्यक्रम को दिव्य बताते हुए कहा कि जैसे ही गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर पुनौरा धाम पहुंचा, आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र में वर्षा होने लगी, मानो देवी-देवता भी आशीर्वाद दे रहे हों। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क...