सीतापुर, अगस्त 5 -- कमलापुर। सांसद राकेश राठौर ने सीतापुर लखनऊ रेल मार्ग पर बने बरई जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित अंडरपास को न बनवाने की मांग को लेकर एक पत्र रेल मंत्री को लिखा है। सांसद ने बताया बरई जलालपुर गेट संख्या 62 सी पर अंडरपास प्रस्तावित है इस अंडरपास से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पहले से ही क्षेत्र में बने चार रेलवे अंडरपासों में पानी भर जाता है। फिर क्षेत्र के लोगों के लिए यही एकमात्र रास्ता बचता है। बीते कुछ दिनों पहले जलालपुर, शाहपुर, दहेलिया,बेहडा, राशुलपुर आदि गांवों के लोगों ने इस अंडरपास को रुकवाने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...