नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसद अपने वोट डालेंगे, लेकिन एनडीए और विपक्ष के बीच सीटों की संख्या में अंतर है। एएनआई से बात करते हुए थरूर ने कहा, 'हम अपने वोट डालेंगे। यह चुनाव अहम है। आप तो जानते ही हैं कि गिनती कैसी चल रही है। मैं और क्या कहूं?' मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए ने अपने उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत का भरोसा जताया है। विपक्षी दल अपने उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में जुटे हैं। यह भी पढ़ें- Live: कौन बनेगा 15वां उपराष्ट्रपति? निर्दलीय MP ने किया वोटिंग का बहिष्कार केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन पर भरोसा जताया और कहा कि वो अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे। एएनआई से बात करते हुए बघे...