मुजफ्फरपुर, जून 22 -- औराई। थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष राजा सिंह की अध्यक्षता में सीएसपी संचालकों की बैठक हुई। उन्होंने संचालकों को सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सीएसपी खुले रखने का निर्देश दिया। उक्त अवधि के बाद अगर कोई भी सीएसपी खुला पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। संचालकों को बताया कि सीएसपी में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाएं। बैंक से ज्यादा रकम ले जाते हैं, तो थाना को सूचना दें। बैठक में अभिषेक कुमार, बैजू चौधरी, केशव शाही, मधु देवी, शुभम कुमार, राजेश कुमार, शिशिर कुमार, अभय कुमार उर्फ बच्चा बाबू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...