कानपुर, नवम्बर 11 -- प्रवेश पत्र में दर्ज हो रहा उत्तर पुस्तिका क्रमांक कानपुर। अभी तक परीक्षा देने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिका पर कक्ष निरीक्षक हस्ताक्षर करते थे और इसका रिकार्ड अलग शीट पर तैयार किया जाता था। इस सत्यापन सूची पर भी छात्र से हस्ताक्षर कराए जाते थे। किसी समस्या या शिकायत की स्थिति में इसी सूची के आधार पर मिलान कराया जाता था कि छात्र ने जो उत्तर पुस्तिका लिखी है। वह कौन सी है। अब इसका प्रमाण परीक्षार्थी के पास भी रहेगा। वह परीक्षा देने के समय पर ही उत्तर पुस्तिका के क्रमांक को अपने प्रवेश पत्र पर दर्ज करेगा। जहां कक्ष निरीक्षक भी अपना हस्ताक्षर करेंगे। इससे उत्तर पुस्तिका को बदला नहीं जा सकेगा। साथ ही किसी विवाद की स्थिति में उत्तर पुस्तिका का मिलान भी हो जाएगा। पहले परीक्षार्थियों की ओर से शिकायतें आती रही हैं कि परीक्षा...