रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- खटीमा, संवाददाता। उप जिला चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुल 16 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएसआर फंड से अस्पताल भवन में कराई जा रही रंगाई-पुताई एवं निर्माणाधीन गार्डन का अवलोकन कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सीडीओ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उपचार सुविधाओं और भोजन की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। सीडीओ ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने बैठने एवं छाया की सुविधा न होने से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सीएसआर फंड से टिन शेड निर्मा...