रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर 'डब्बू' ने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है। डॉ. डब्बू ने बताया कि बीते चार वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत, महिलाओं को 30 प्रतिशत और अग्निवीरों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ और सशक्त भू-कानून...