बागेश्वर, मई 23 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी निर्माणदायी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसमें लापरवाही किसी भी स्तर की सहन नहीं की जाएगी। अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री की कुल 152 घोषणाओं में से 114 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 38 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है। इनकी प्रक्रिया शासन, जिला और विभागीय स्तर पर जारी है। डीएम लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई, पर्यटन, खेल, युवा कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण निर्माण सहित अन्य विभागों से सीएम घोषणाओं की जानकारी ली। निर्देश दिए कि जिन योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, उनका कार्...