मुरादाबाद, जून 24 -- बज्मे सुखन पीपलसाना की जानिब से फ़राज़ अकादमी पीपलसाना में मंगलवार को आल इंडिया मुशायरा आयोजित किया गया। जिसमें देश के मशहूर और मारूफ शोहरा हजरात ने हिस्सा लिया। मुशायरे की शुरुआत हाजी अमीर हुसैन ने शमा को रोशन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत आयता करीमा और नात शरीफ को पढ़कर की गई। शुभम ने कहा कि किसी का चाहने वाला किसी से दूर न हो, मुहब्बतों में हलाला हराम होता है, मनोज वर्मा ने कहा कि ज़मीं पे पांव फलक पे निगाह याद रहे, मियां बुजुर्गो की ये भी सलाह याद रहे । मुरसलीम जख्मी ने कहा कि सिर कटाना तो हम जानते हैं सिर झुकाने की आदत नहीं है। अशोक साहिब ने कहा कि आदमी को हर कदम इंसान होना चाहिए सबके दिल में प्यारा हिंदुस्तान चाहिए, इरफान हमीद काशीपुरी ने कहा कि ये ही किस्मत में था शायद की सरे शीश महल एक दिन संग ब कफ आईना गर आने ...