अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस की ओर से बन्नादेवी क्षेत्र के इंडियन पब्लिक स्कूल में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इसमें एसपी क्राइम ममता कुरील ने बालिकाओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। साथ ही उससे बचने के तरीके बताए। एसपी क्राइम ने फेसबुक, व्हॉट्सएप पर दोस्ती कर वीडियो कॉल द्वारा ब्लैकमेल करने, ओएलएक्स व फेसबुक पर सामान बेचने व खरीदने के बहाने से ठगी करने आदि के बारे में बताया। कहा कि किसी अंजान नम्बर से परिचित बनकर आने वाली फोन कॉल से पहले परिचित से बात करके पुष्टि कर लें। अपने फोन पर सिम व खाते को अपडेट कराने वाली फोन कॉल से बचें। इसके अलावा पुलिस द्वारा इस प्रकार डिजिटल अरेस्ट नहीं किया जाता है। अगर किसी के पास ऐसी कॉल आती है तो वह फ्रॉड काल है। उसे इग्नोर करें। टीम...