रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में बुधवार को 'जटिल प्रणालियों के सिमुलेशन की कला और विज्ञान' विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। 19 दिसंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश-विदेश के विख्यात वैज्ञानिक, शिक्षाविद और शोधकर्ता जुट रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना ने विज्ञान और अभियांत्रिकी के विभिन्न क्षेत्रों में जटिल समस्याओं के समाधान के लिए सिमुलेशन (प्रतिरूपण) और मॉडलिंग तकनीकों की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवा शोधकर्ताओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए अंतर्विषयक अनुसंधान अपनाने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रो. एपी दिमरी ने जलवायु विज्ञान सहित विविध क्षेत्रों में सिमुलेशन तकनीकों के महत्व पर अपने विचा...