नई दिल्ली, जून 18 -- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिर एक बार बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने तीन साल का गैप लिया और अब 'सितारे जमीन पर' के जरिए थिएटर्स में कमबैक करेंगे। गुरुवार को फिल्म का एक BTS वीडियो मेकर्स ने जारी किया, जिसमें आमिर खान अपने को-स्टार्स के साथ शूटिंग कर रहे थे, और इसी दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान सेट पर आते हैं। शाहरुख खान उन सभी स्पेशली एबल्ड बच्चों से मिलते हैं जो इस फिल्म में काम कर रहे हैं।आमिर खान ने कई बार किया शाहरुख को फोन आमिर खान के मुलाकात करने के बाद शाहरुख खान को हर एक चाइल्ड एक्टर से मिलते और उनसे बातें करते देखा जा सकता है। शाहरुख खान ने इन स्पेशली एबल्ड एक्टर्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "आमिर खान ने मुझसे कम से कम 10 बार यह कहा होगा। उसने...