नई दिल्ली, मई 14 -- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ट्रेलर की रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है। फिल्म को एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने इस पर कॉपी-पेस्ट का आरोप लगा दिया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म साल 2023 में आई हॉलीवुड फिल्म 'चैंपियन्स' की कॉपी है। कई लोगों ने ऐसे वीडियो साझा किए हैं जिनमें दिखाया जा रहा है कि कैसे दोनों फिल्मों के सीन फ्रेम-टू-फ्रेम मैच करते हैं।क्या वाकई आमिर ने चुराई कहानी? फिल्म 'चैंपियन्स' पिछले दिनों ही ओटीटी पर रिलीज हुई थी और ज्यादातर लोगों ने देखी हुई है। साल 2023 में आई यह हॉलीवुड फिल्म खुद ही 2018 में आई एक स्पैनिश फिल्म का रीमेक थी और अब दावा किया जा रहा है कि आमिर खान ने भी सेम क...