नई दिल्ली, फरवरी 18 -- सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का नया पोस्टर आउट हो गया है। ये पोस्टर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के 59वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर को खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है। इस पोस्टर में सलमान का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर शेयर कर सलमान ने ये कन्फर्म कर दिया है कि उनकी फिल्म इस साल ईद के मौके सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।धारधार चाकू पकड़े नजर आए सलमान 'सिकंदर' के पोस्टर में सलमान का सिर्फ चेहरा नजर आ रहा है। उनके चेहरे पर हरी और लाल रंग की लाइट पड़ रही है। वह गुस्से में किसी को घूरते दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में धारधार चाकू है।निराश हुए फैंस 'सिकंदर' का पोस्टर देख सलमान के फैंस निराश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपसे बेटर की ...