प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। पीयूष श्रीवास्तव सूबेदारगंज स्थित आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में चल रही 18वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे श्वान प्रतियोगिता में इस बार चकित करने वाली अनोखी प्रतिभाएं देखने को मिल रही हैं। देशभर से आए इन श्वानों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है मुंबई सेंट्रल रेलवे का 'सिंबा, जिसने अपने करतब से दर्शकों और जजों को दंग कर दिया। यह जांबाज श्वान न सिर्फ नारकोटिक्स पकड़ने का माहिर है, बल्कि जोड़-घटाना, गिनती और यहां तक कि भारतीय तिरंगे की पहचान कर सलामी देने की कला में भी पारंगत है। सिंबा के ट्रेनर योगेश ने बताया कि अगर ब्लैकबोर्ड पर कोई सवाल लिख दिया जाए 2 2 तो सिंबा तुरंत चार बार भौंककर सही जवाब दे देता है। यही नहीं, अगर कई देशों के झंडे एक साथ रख दिए जाएं तो सिंबा तुरंत भारतीय तिरंगे को पहचान कर सलाम...