वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी। 'बागबान' महिला संस्था की ओर से मंडुवाडीह स्थित एक होटल में 'सिंध की शाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सदस्यों ने सिंधी संस्कृति की झलक दिखाई। खासकर सिंधी गीतों पर नृत्य और सिंधी परिधानों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। स्वागत संस्था की अध्यक्ष पूजा लखमानी ने किया। प्रमुख भूमिका में सचिव वर्षा बढ़ानी और कोषाध्यक्ष अमीषा रुपानी रहीं। मधु विशनानी, निधि लालवानी, कीर्ति बिजलानी, पायल राजवानी, नीलम वासवानी, रेशमा वाधवानी, दिशा पेशवानी, काव्या चंदानी, अंजली लखमानी, लविश लखमानी कीर्ति कुकरेजा, भाविका, गीतू कुंदनानी, रेशमा वाधवानी, हर्षा पुरुस्वानी, सिमरन लखमानी, भव्या तलरेजा आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...