सहारनपुर, नवम्बर 4 -- 'साहब हमसे बड़ी गलती हो गई, हमें माफ कर दो, हमने लोकलाज के भय से अभिषेक की हत्या की थी'। मंगलवार दोपहर एनकाउंटर के डर से कोतवाली पहुंचे दो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या का खुलासा किया। बता दें कि पखवाड़ा पूर्व गांव राजूपुर स्थित गांव दूधली के पास नाले में मिले शव की शिनाख्त अभिषेक के रूप में हुई थी। आरोपियों ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बीती 22 अक्टूबर को गांव दूधली स्थित खाले (नाले) में मिले शव की पहचान अभिषेक (22) पुत्र नरेश गांव सिंधावली थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरगनर के रूप में हुई थी। हालांकि शुरू में अभिषेक की मौत का कारण पानी में डूबने से माना जा रहा था, ...