मुंबई, जुलाई 30 -- अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और दिवंगत मशहूर कारोबारी संजय कपूर के फैमिली ड्रामे में अब एक नया मोड़ आ गया है। करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले सोना ग्रुप की कंपनी और ऑटोमोटिव पार्ट्स निर्माता सोना कॉमस्टार ने समूह के पूर्व अध्यक्ष संजय कपूर की माँ रानी कपूर को सीज एंड डेसिस्ट (cease-and-desist) नोटिस भेजकर कंपनी में किसी भी तरह के कारोबार या काम को बंद करने को कहा है। रानी कपूर के भेजी गई चिट्ठी में कंपनी की तरफ से कहा गया है कि रानी कपूर ने पिछले हफ्ते बोर्ड, सेबी और शेयरधारकों को चिट्ठी लिखकर कंपनी को बदनाम किया और उसे नुकसान पहुँचाया है। उस पत्र में रानी कपूर ने कंपनी में बहुसंख्यक शेयरधारक होने का दावा किया था और कहा था कि उन्हें अपनी बहू प्रिया सचदेव कपूर को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित करने ...