वाराणसी, फरवरी 24 -- सारनाथ (वाराणसी), संवाददाता। विदेश मंत्री एस. जयशंकर विदेशी राजदूतों के साथ रविवार की दोपहर बाद तथागत की स्थली सारनाथ भी पहुंचे। यहां पुरावशेषों को देखा एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी ली। गाइड रवि दुबे से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि सारनाथ के पुरावशेषों के क्षेत्र में आने पर अभूतपूर्व शांति का एहसास हो रहा है। यहां के वातावरण में आध्यात्मिक शक्ति का आभास हो रहा है। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने पुरावशेषों के साथ फोटोग्राफी की। उन्होंने पुरातात्विक संग्रहालय स्थित बुद्धा गैलरी में बुद्ध से संबंधित प्रतिमाओं एवं हिंदू गैलरी देखी। हालांकि विदेश मंत्री संग्रहालय नहीं घूम सके। उन्होंने कहा कि मेरे साथ विभिन्न देशों के 45 प्रतिनिधि और राजदूत आए थे। उनके लिए यह एक नया अनुभव था। प्रधानमंत्री के विकास भी और विरासत ...