नैनीताल, मार्च 7 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग की ओर से शुक्रवार को उत्तराखंड की रजत जयंती और विकसित भारत 2047 विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें राज्य के विकास, सामाजिक बदलाव और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। सम्मेलन की शुरुआत में प्रो. अतुल जोशी ने सम्मेलन का उद्देश्य बताया। कहा कि आज हम एक ऐसे समय में हैं, जब शिक्षा में सुधार, आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता के लिए साझेदारी का निर्माण आवश्यक है। केवल सामूहिक प्रयासों से ही हम उत्तराखंड को एक मजबूत और समृद्ध राज्य बना सकते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। कार्यक्रम में पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. सीडी सूंठा ने कहा कि उत्तराखंड का शिक्षा क्षेत्र इस विकास यात्रा का अहम हिस्सा रहा है। इसमें सुधार और नव...