प्रयागराज, नवम्बर 21 -- संविलियन विद्यालय पीपलगांव में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसिलिंग की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मिड-डे-मील के जिला समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को भिन्न न मानकर उन्हें भी सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़े। स्पेशल एजुकेटर आशुतोष सिंह ने होम बेस्ड कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। मसूद अहमद ने दिव्यांग बच्चों को मिलने वाले स्टाइपेंड व एस्कॉर्ट अलाउंस के बारे में जानकारी दी। प्रधानाध्यापक हरित जेदली, मनोरमा सोनकर, रेखा मिश्रा ने बच्चों को रोज विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...