वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि सामाजिक समरसता भागीदारी सम्मेलन गरीबों और शोषितों के अधिकार की लड़ाई में नया अध्याय जोड़ेगा। सुभासपा प्रमुख और पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ही उन्हें उनका अधिकार दिला सकते हैं। वह रविवार को कैंटोंमेंट स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल मैदान में हुए सामाजिक समरसता भागीदारी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके। सम्मेलन में डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में हमारे कदम पीछे हटने वाले नहीं हैं। सम्मेलन से छात्रसंघ बहाली का बिगुल भी फूंका गया। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ बहाली तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। सुभासपा प्रमुख के खिलाफ विरो...