चंडीगढ़, अगस्त 18 -- आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की कथित 'साम, दाम, दंड, भेद' वाले बयान पर सियासी बवाल जारी है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच AAP की पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह टिप्पणी पार्टी की विचारधारा नहीं करती। उन्होंने कहा कि AAP लोगों के कल्याण के लिए किए गए अपने कार्यों के आधार पर वोट मांगने में विश्वास रखती है।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल बता दें कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिरोमणि अकाली दल ने 16 अगस्त को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो क्लिप साझा की थी। इस क्लिप में 13 अगस्त को AAP की महिला इकाई के नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मनीष सिसोदिया को कथित तौर पर यह कहते सुना गया कि 2027 के चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ, सवाल, जवाब, लड़ाई, झगड़ा, जो करना पड़ेगा, करेंगे...