मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- मोतिहारी। डीएम सौरभ जोरवाल ने मोतिहारी सदर अनुमंडल के एसडीओ निशांत सिहारा को मोतिहारी निगम के आयुक्त का अतिरक्ति प्रभार सौंपा है। नगर आयुक्त सौरभ सुमन का स्थानांतरण कृषि विभाग में निदेशक पद पर होने के बाद से अब तक नगर आयुक्त के रूप से किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। इधर, एसडीओ सिहारा ने बुधवार को निगम कार्यालय में नगर आयुक्त का प्रभार ग्रहण कर लिया। प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने निगम के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की। साथ ही कार्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने शहर में सफाई व स्वच्छता का कार्य में तेजी के लिए निर्देश दिया। नालों की नियमित रूप से उड़ाही का भी निर्देश दिया। इसके अलावा निगम के अन्य कामों को भी तेजी से नष्पिादन करने को कहा। इधर,नगर आयुक्त का महापौर प्रीति कुमारी, उपमहापौर डॉ.लालबाबू प्रसाद ...