वाराणसी, मार्च 16 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आदित्यनगर के निवासियों ने नाटक के माध्यम से सनातनी एकता का संदेश मुखर किया। होली के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय नागरिकों ने 'साधना की शक्ति नाटक का मंचन किया। इस नाटक की खासियत यह रही कि इसमें सभी किरदार स्थानीय नागरिकों ने निभाए। इनमें से कोई भी पेशेवर रंगकर्मी नहीं है। बावजूद इसके सभी ने अपने शानदार अभिनय से सभी को प्रभावित किया। इस नाटक के माध्यम से सामाजिक जीवन में सौहार्द और प्रेम भावना को उजागर किया गया। समाज में सनातन के प्रति श्रद्धा भाव और प्रेम उत्पन्न करने तथा एकता की भावना को बल प्रदान करने का संदेश इस नाटक के माध्यम से दिया गया। नाटक के प्रमुख कलाकारों में महेंद्र पटेल, मंगलेश्वर, अरविंद शर्मा, सुरेंद्र पटेल, देवाशीष पटेल, दीपक पटेल, राजकुमार सैनी, सुरेश पटेल शामिल रहे। कार्यक्रम के म...