हापुड़, अप्रैल 27 -- पिता के कर्ज की अदायगी के साथ ही नशे की लत पूरी करने को राजदार ही दगाबाज बन बैठा, जिसने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करते हुए विरोध करने पर अपनी मालकिन रही बुजुर्ग व्यापारी की बेहद निर्मम ढंग में हत्या कर डाली थी। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के बाद दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए। जिन्होंने अति व्यस्तम चौपला की रिफ्यूजी कालोनी में लोकसभा चुनाव के मतदान की पूर्व संध्या में लूटपाट के विरोध पर हुई बुजुर्ग महिला व्यापारी कमलेश देवी की हत्या से जुड़ी संगीन वारदात का खुलासा कर दिया। मोहल्ला राजीव नगर का ऋतिक इस संगीन घटना का मास्टर माइंड रहा, जिसने पुलिस की पूछताछ के दौरान सारी हकीकत सिलसिलेवार ढंग में बयां कर दी। ऋतिक करीब सात पहले कमलेश देवी के पति मदन मोहन की मौत होने के बाद देहाती जनरल स्टोर पर नौकरी करने लगा था...