टोक्यो, अगस्त 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जापान दौरे पर एक खास तोहफा मिला है। यह तोहफा है एक दारुमा डॉल। शोरिन्जान के दारुमा टेंपल के मुख्य पुजारी ने पीएम मोदी को यह तोहफा दिया। जापान में दारुमा डॉल को बेहद शुभ माना जाता है। जापानी कल्चर में इसे दृढ़ता, नवीनीकरण और आध्यात्मिक एकाग्रता का एक प्रतीक माना जाता है। इसके साथ एक खास जापानी मुहावरा भी जुड़ा हुआ है, जिसका अर्थ है, 'सात बार गिरो, आठ बार उठो'। असल में इस गुड़िया का डिजाइन ऐसा होता है कि इसे नीचे से धकेलने पर यह हमेशा सीधे खड़ी हो जाती है। किसलिए खरीदते हैं दारुमा डॉललोग अक्सर दारुमा डॉल को नए साल की शुरुआत, एक नया व्यवसाय शुरू करने, या एक महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित करने के लिए खरीदते हैं। यह सौभाग्य और सफलता लाने वाला माना जाता है। जापानी संस्कृति में दारुमा डॉल को लक्ष्य प...