नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काट रही है। इस मूवी को क्रिटिक्स, स्टार्स और फैंस के शानदार रिव्यू मिले हैं। फिल्म के अलावा रणवीर सिंह बीते दिनों एक और वजह से भी सुर्खियों में रहे, इसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। 'धुरंधर' रिलीज के कुछ दिन पहले रणवीर ने एक इवेंट के दौरान 'कांतारा चैप्टर 1' के एक सीन की नकल उतारी थी, जिसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था। ऐसे में अब सुनीता आहूजा ने इस मामले पर रिएक्ट किया।पहले जान लें कहां से शुरू हुआ ये विवाद? दरअसल, कुछ दिन पहले, गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह में रणवीर सिंह बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म के मुख्य अभिनेत...