नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा मंडप बनाया है। यहां बच्चों को सांप-सीढ़ी खेल के जरिए ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसे लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। रचनात्मक और व्यावहारिक प्रदर्शनों के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस अपनी कार्यप्रणाली का इस मंडप में प्रभावी ढंग से प्रदर्शन कर रही है। पुलिस अफसर यहां लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं। मंडप में आकर्षक शैक्षिक खेल और व्यावहारिक शिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें सांप-सीढ़ी गतिविधि और सड़क संकेतों को लेकर प्रदर्शन आदि शामिल हैं। इनके माध्यम से बच्चों और बड़ों को मनोरंजक तरीके से सड़क अनुशासन के बारे में बताया जा रहा है। वहीं, सड़क संकेत प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता ...