अल्मोड़ा, अक्टूबर 2 -- अल्मोड़ा। नगर के सिमकनी मैदान में कल से सात दिवसीय सहकारिता मेले का आयोजन किया जाएगा। महाप्रबंधक भण्डारी ने बताया कि सहकारिता मेले में स्थानीय कला, उत्पादों, महिला समूहों के कार्यों, स्वरोजगार के तरीकों की झलक दिखाई देगी। तीन से दस अक्टूबर तक लगने वाले मेले में सहकारिता का प्रचार प्रसार किया जाएगा। सहकारी बैंक की ओर से सौ स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें योजनाओं की जानकारी, ऋण, किसानों और महिलाओं का बाजार, सहकारिता के लाभ, जैविक व औषधीय खेती का तकनीकी प्रशिक्षण, विशेषज्ञों की राय, स्वरोजगार अपनाने वाले युवाओं व महिलाओं की सक्सेस स्टोरी आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा युवा उद्यमियों के साथ संवाद, होम स्टे, वीर चंद्र गढ़वाली योजना से लाभांवित लोगों की राय भी बताई जाएगी। बताया कि सहकारिता मेला पूर्वाह्न 11 बजे से रात दस...