अल्मोड़ा, जून 8 -- पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय साह ने बयान जारी किया है। कहना है उनकी हड़ताल को आठ दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार अब भी मूकदर्शक बनी हुई है। ना ही विभागीय किसी अधिकारी ने उनकी सुध ली है। कहना है कि वह अपनी जायज मांगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक वह आंदोलन में डटे रहेंगे। इसके लिए दस जून को नंदा देवी परिसर में बैठक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...