बागेश्वर, सितम्बर 10 -- अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने विभागीय योजनाओं, राजस्व वसूली तथा लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उपजिलाधिकारियों को सस्ता गल्ला दुकान, गैस गोदाम तथा शराब की दुकानों का नियमिति निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एडीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पूर्ति निरीक्षकों को राशन कार्ड सत्यापन के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई होगी। परिवहन, एसडीएम तथा पुलिस संयुक्त रूप से वाहनों की फिटनेस, ओवरलोडिंग की जांच को अभियान चलाएगा। संभागीय परिवहन अधिकारी स्कूल बसों की विशेष चेकिंग करेंगे। सेल्स टैक्स विभाग को राज्य वस्तु एवं सेवा कर संग्रह बढ़ाने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग संख्या बढ़ाने तथा...