नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के करियर को खास पहचान देने में उनकी फिल्म 'दबंग' का बड़ा हाथ रहा है। इस फिल्म में सलमान ने पुलिस वाले का रोल निभाया था, जिसका नाम चुलबुल पांडे होता है। लेकिन इसी बीच अब 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान और खान परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनव ने यहां तक कहा कि सलमान न सिर्फ 'गुंडा और बद्तमीज' हैं, बल्कि उनके परिवार ने डायरेक्टर का करियर तक बर्बाद कर दिया है।वह एक गुंडा है. फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने स्क्रीन के साथ बातचीत में खान परिवार को लेकर कई हैरान करने वाले दावे किए हैं। अभिनव ने कहा, 'सलमान कभी किसी मामले में शामिल नहीं होते। उन्हें अभिनय में भी कोई दिलचस्पी नहीं है, और पिछले 25 सालों से नहीं है। वह काम पर आकर एक एहसान करते हैं। उन्हें एक सेलिब्रिटी होने का...