नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- साल 2007 में सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर रिलीज हुई थी। फिल्म में एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल भी नजर आई थीं। अब दीपशिखा नागपाल ने फिल्म के सेट पर सलमान खान और गोविंदा की बॉन्डिंग को लेकर बात की। साथ ही, दीपशिखा ने कहा कि सलमान खान के लोगों को बहुत मोटिवेट करते हैं। दीपशिखा ने कहा कि सलमान ने कभी गोविंदा को ये फील नहीं होने दिया कि उनका समय नहीं चल रहा है। गोविंदा के सामने लगता था डर हिंदी रश से खास बातचीत में दीपशिखा से पूछा गया कि कहा जाता था कि गोविंदा के साथ काम करने को लेकर दूसरा एक्टर डरता है क्योंकि इस तरह से वो एक्टिंग करते हैं, दूसरा उनकी परछाई में आ जाता है। इसपर दीपशिखा ने कहा कि बिल्कुल गोविंदा के सामने डर तो लगेगा क्योंकि वो कॉमेडी किंग है, टाइमिंग शानदार हैं। उनके सामने आदमी अलर्ट रहता है। लेकिन ...